मोरनी गैंगरेप:  एस.आई.टी. का जवाब पेश, 9 और गिरफ्तारियां हुई

8/14/2018 10:48:36 AM

चंडीगढ़(बृजेन्द्र): मोरनी गैंगरेप मामले में हाईकोर्ट द्वारा स्वयं संज्ञान लेते हुए हरियाणा सरकार से मांगे गए जवाब पर सोमवार को सरकार ने एस.आई.टी. हैड ए.एस.पी. का एफिडैविट पेश किया। सरकारी वकील ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर शुरूआत में 2 आरोपी पकड़े गए थे। अब 9 और आरोपी पकड़े जा चुके हैं। इनमें पीड़िता का पति भी शामिल है। मामले में देह व्यापार की धारा भी जोड़ी गई है। 

केस की निष्पक्ष रूप से जांच जारी है। कॉल डिटेल्स जांची गई है व पीड़िता के पति के मोबाइल फोन की टॉवर लोकेशन भी खंगाली जा रही है। इसके अलावा मोरनी में गैस्ट हाऊसों की भी जांच कर अवैध रूप से बने व नियमों की उल्लंघना करने वाले गैस्ट हाऊसों पर कार्रवाई की जा रही है। हाईकोर्ट ने पुलिस के जवाब पर संतुष्टि जाहिर करते हुए मामले में 9 अक्तूबर की तारीख तय करते हुए आगामी जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है। इससे पहले बीती 26 जुलाई को हाईकोर्ट ने विवाहिता के साथ हुए इस गैंगरेप में हरियाणा पुलिस को नोटिस जारी किया था। 

Rakhi Yadav