मोरनी प्राकृतिक संसाधनों की दृष्टि से हरियाणा की शान: राव नरवीर

11/15/2017 11:23:44 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो):देश में पंचकूला जिला की शिवालिक पर्वत शृंखला मोरनी हिल्स के विकास में आज एक नया अध्याय जुड़ गया, जब हरियाणा के वन मंत्री व लोक निर्माण मंत्री राव नरवीर सिंह ने इस क्षेत्र में विकसित किए जा रहे खेड़ी बागड़ा में विश्व हर्बल फॉरैस्ट के महॢष पतंजलि द्वार, मांधना में विश्व औषधीय वन बेल वाटिका, सीलो में कमलतास पार्क व एक करोड़ की लागत से मोरनी किले के संग्रहालय व प्राकृतिक अध्ययन केंद्र का उद्घाटन किया।

 इसके अतिरिक्त, लगभग 2.25 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किए जाने वाले लाल मुनिया वन विश्राम गृह की आधारशिला भी रखी। राव नरवीर सिंह ने कहा कि मोरनी क्षेत्र के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण ही नहीं, ऐतिहासिक भी है। मोरनी प्राकृतिक संसाधनों की दृष्टि से हरियाणा की शान है और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद इस क्षेत्र के विकास में इच्छुक है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की सड़कों व वन से संबंधित जो भी मांग होगी उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा से बातचीत करेंगे व मैदानी क्षेत्रों के स्कूली बच्चों का इस केंद्र में विशेष भ्रमण करवाएंगे।