बारिश में भीगते रहे हैफेड के हजारों गेहू के कट्टे

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2019 - 11:40 AM (IST)

सफीदों (पंकेस): बुधवार सुबह बारिश के दौरान सी.आई.डी. अधिकारी तेजसिंह हुड्डा को गुप्त सूचना मिली कि नगर के सिंघपुरा मोड़ के पास सरकारी खरीद एजैंसी हैफेड द्वारा खुले में भंडारित किए गए गेहूं के कट्टे बारिश में भीग रहे हैं।

सूचना पाकर सी.आई.डी. अधिकारी तेजसिंह हुड्डा बारिश में ही मौके पर पहुंचे और फोटो इत्यादि लेकर जांच आरंभ की तो आसपास ही कहीं बैठे गोदाम के चौकीदार तुरंत हरकत में आए और आनन-फानन में गेहंू के कट्टों के ऊपर तिरपाल ढकने लगे। जब तेज सिंह हुड्डा ने गहनता से जांच की तो उन चौकीदारों में उन्हें कुछ बताने से साफ मना कर दिया। विभाग की इस लापरवाही के कारण इस खुले में लगे हजारों गेहंू के बैग पूरी तरह से भीग गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static