पैट्रोल पम्प पर फायरिंग करने के 3 आरोपी गिरफ्तार

10/25/2017 2:12:55 PM

जींद: जुलाना थाना पुलिस ने गांव गतौली के पास स्थित शिवा ट्रेडिंग पैट्रोल पम्प पर फायर करने, लूट की कोशिश करने के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने 2 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अकालगढ़ गांव के श्री भगवान ने 20 अप्रैल को पुलिस शिकायत में बताया था कि 19 अप्रैल की रात को गतौली गांव के शिवा ट्रेडिंग पैट्रोल पम्प पर सेल्समैन मोहला गांव के रविंद्र, गतौली गांव के चरणा के साथ अपनी ड्यूटी दे रहे थे। तीनों कर्मचारी पैट्रोल पम्प पर बने कमरे में बाहर का शीशे का गेट बंद करके बैठे थे। उसी समय 4 युवक एक गाड़ी में सवार होकर आए।

उनमें से 3 व्यक्ति गाड़ी से बाहर निकलकर आए जिनमें से 2 लोगों के पास रिवाल्वर भी था। तीनों व्यक्तियों ने शीशे का गेट खोलने और रुपए निकालने की बात कही लेकिन कोई भी कर्मी बाहर नहीं निकला और रुपए देने से भी मना कर दिया।इस पर तीनों व्यक्तियों ने खफा होकर उन पर रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। गनीमत  रही कि  फायरिंग से किसी को गोली नहीं लगी। बाद में हमलावर युवक मौके से फरार हो गए। जुलाना थाना पुलिस ने श्रीभगवान की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस जांच में जुलाना के वार्ड 13 के दिनेश, दिल्ली के कंझावला गांव के नवीन व पौली गांव के दीपक का नाम सामने आया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने दिनेश व नवीन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया, जबकि दीपक को एक दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया।