सक्षम युवा उपलब्ध न होने पर अन्य उम्मीदवारों को मिलेगा प्रशिक्षण

8/10/2018 9:51:26 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा रोजगार विभाग ने निर्णय लिया है कि विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों के तहत अन्य व्यक्तियों के प्रशिक्षण के बजाय सभी विभाग या संगठन प्रशिक्षु के रूप में अनुमोदित सक्षम युवा का पहले चयन करें। यदि किसी प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए सक्षम युवा उपलब्ध नहीं हैं तो अन्य उम्मीदवारों को ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए प्रविष्टï किया जाए। रोजगार विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार ने सक्षम युवा योजना के रूप में लोकप्रिय शिक्षित युवा भत्ता और मानदेय योजना-2016 अधिसूचित की है। सक्षम युवा का कौशल प्रशिक्षण इस योजना का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

Rakhi Yadav