14 किसानों को दिए पात्रता प्रमाण पत्र

punjabkesari.in Monday, Feb 25, 2019 - 12:48 PM (IST)

कैथल: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का देशव्यापी शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से वैबकासिं्टग के जरिए किया। प्रधानमंत्री के एक क्लिक करते ही देश के 1 करोड़ 1 लाख 6 हजार 880 किसानों के सीधा बैंक खातों में 2 हजार रुपए की पहली किस्त जारी की गई। जिले के 60,915 किसानों को इस योजना का लाभ मिला है। योजना के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आर.के.एस.डी. कालेज के हॉल में किया गया जिसमें गुहला के विधायक कुलवंत बाजीगर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

उन्होंने जिले के 14 किसानों को पात्रता प्रमाण पत्र भी वितरित किए। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों के मोबाइल में तुरंत ही 2 हजार रुपए आने का मैसेज पहुंच गया जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। गुहला के विधायक कुलवंत बाजीगर ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश व प्रदेश के किसानों के लिए एक वरदान है। 

छोटी जोत के किसानों को इस योजना से सीधा लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है। सरकार द्वारा किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में अनेक कदम उठाए गए हैं। किसानों के हितों को देखते हुए सोयल हैल्थ कार्ड स्कीम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, फसल अवशेष प्रबंधन योजना, भावांतर भरपाई योजना जैसी अनेक महत्वाकांशी योजनाएं लागू की गई हैं जिनका किसानों को सीधा लाभ पहुंच रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

static