14 साल बाद ‘मृतक’ ने दिया शपथ पत्र, नोटरी ने किया सत्यापित!

1/11/2019 1:17:10 PM

कैथल(सुखविंद्र): जिस व्यक्ति की वर्ष 1994 में मृत्यु हो गई हो और वह कैसे 2008 में अपना शपथ पत्र दे सकता है? लेकिन कैथल पब्लिक हैल्थ विभाग में एक ऐसा मामला सामने आया है कि मृत्यु के 14 साल बाद मृतक ने अपना शपथ पत्र जमा करवाया हो। जानकारी अनुसार अमरगढ़ गामड़ी गली नम्बर 3 कैथल निवासी ईश्वर सैनी की मृत्यु 20 फरवरी 1994 में हो गई थी। मृतक के बेटे गुरदास सैनी ने बताया कि पट्टी कोथ मानस रोड कैथल में उनकी जमीन है। 

जमीन पर विभाग ने सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट की पाइप लाइन निकाली हुई है। पाइप लाइन निकालते हुए विभाग ने उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया गया। जांच में पता चला है कि 16 मई 2008 में मेरे पिता ईश्वर सिंह का फर्जी अंगूठा लगाकर (एल.टी.आई. ईश्वर सिंह) लिखा हुआ है और यह शपथ पत्र नोटरी से अटैस्टिड करवाकर एन.ओ.सी. के तौर पर पब्लिक हैल्थ विभाग में जमा करवाया गया। गुरदास सैनी  ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दी है। सब-इंस्पैक्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

Deepak Paul