चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, चोरीशुदा बाइक व मोबाइल किए बरामद

10/29/2020 1:48:44 PM

कैथल : विभिन्न क्षेत्रों में  चोरी की बढ़ रही घटनाओं के दृष्टिगत एस.पी. शशांक कुमार सावन के आदेशानुसार आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए सी.आई.ए.-2 पुलिस द्वारा एक शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ करके गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार कर लिए गए। बुधवार को दोनों आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि सी.आई.ए-2 प्रभारी इंस्पैक्टर सोमबीर सिंहे की अगुवाई में ए.एस.आई. प्रदीप कुमार की टीम सायंकालीन गश्त व नाकाबंदी दौरान  ढांड बाई पास चौक कैथल पर मौजूद थी।

अम्बाला साइड से एक संदिग्ध बाइक पर आए 2 युवकों को पुलिस द्वारा रुकवाकर जांच की गई तो यह बाइक रवि निवासी गजलाना जिला कुरुक्षेत्र की पाई गई। काबू किए गए आरोपियों की पहचान अजय तथा सतीश उर्फ सोनू दोनों निवासी पेगां जिला जींद के रुप में हुई। पुलिस द्वारा पूछताछ दौरान आरोपियों के कब्जे से 4 अन्य चोरीशुदा बाइक तथा 16 चोरीशुदा मोबाइल बरामद किए गए। बरामद की गई बाइकों में एक बाइक राजेश कुमार निवासी भगत सिंह कॉलोनी कैथल की पाई गई। दूसरी बाइक जिले सिंहे निवासी बालाजी कॉलोनी कैथल की पाई गई। बरामदशुदा शेष 2 बाइक आरोपियों द्वारा   उचाना तथा जींद क्षेत्र से चुराई पाई गई है। 

एस.पी. ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से बरामद किए गए 16 चोरीशुदा मोबाइल फोन आरोपियों द्वारा जींद तथा कैथल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से चुराए कबूले गए है। व्यापक पूछताछ उपरांत दोनों आरोपी बुधवार को अदालत में पेश कर दिए गए, जिन्हें न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।      

Manisha rana