ऑनलाइन मोबाइल खरीदने के  चक्कर में 30,000 गंवाए

10/16/2018 4:02:24 PM

कैथल: एक वैबसाइट पर ऑनलाइन मोबाइल खरीदना एक युवक को महंगा पड़ गया। युवक ने मोबाइल खरीदने के बदले मोबाइल मालिक के पे.टी.एम. नंबर पर डाल दिए। पैसे मिलने के बाद से आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया। सिटी पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

प्रताप गेट कैथल निवासी विजय कुमार ने बताया कि उसने गत 29 सितम्बर को ऑनलाइन 20,000 रुपए का मोबाइल लेना था। मोबाइल मालिक स्वयं को इंडियन आर्मी का कर्मचारी बता रहा था इसलिए मैंने उस पर विश्वास करके उसके पे.टी.एम. नंबर पर गत 29 सितम्बर को 20,000 रुपए का भुगतान कर दिया। उसने अपने सारे आई.डी. प्रूफ मुझे व्हाट्सअप पर भेज दिए। 
 

20,000 रुपए का भुगतान करवाने के बाद आरोपी ने 10,000 रुपए और जमा करवाने के लिए कहा। इसके बाद मैंने 10,000 रुपए 30 सितम्बर को उसके पे.टी.एम. नंबर पर भेज दिए। 30,000 रुपए लेने के बाद आरोपी ने न तो उसे मोबाइल दिया और न ही उसके पैसे लौटाए। अब आरोपी का मोबाइल नंबर व पोस्टमैन का जो नंबर दिया था वह दोनों लगातार बंद आ रहे हैं। जांच अधिकारी ए.एस.आई. दलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

Deepak Paul