4 मामलों में 5 आरोपी गिरफ्तार

5/16/2019 1:16:47 PM

कैथल (सुखविंद्र): पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम के निर्देशानुसार असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत पुलिस द्वारा 14 मई मंगलवार को 4 अलग-अलग मामलों में 5 आरोपी काबू किए गए। व्यापक पूछताछ के उपरांत उक्त सभी आरोपियों को नियमानुसार कार्रवाई दौरान रिलीज कर दिया गया। 

देहव्यापार में लिप्त महिला काबू
थाना शहर प्रबंधक इंस्पैक्टर प्रदीप कुमार द्वारा जिला कुरुक्षेत्र थाना लाडवा के अंतर्गत गांव निवासी 29 वर्षीय महिला को काबू किया गया है। पुलिस द्वारा गत 19 दिसम्बर, 2018 को कैथल के मलिकपुरीया मोहल्ला में दबिश देकर अनैतिक धंधे की संचालक महिला व करसिंधु (जींद) निवासी युवक को काबू कर लिया था, परंतु इस धंधे में लिप्त उक्त महिला अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गई थी। 

कबूतरबाजी में 2 आरोपियों से पूछताछ
चौकी अनाज मंडी पुलिस द्वारा बैंक कालोनी कैथल निवासी एक महिला व एक पुरुष सहित 2 आरोपियों से कबूतरबाजी मामले में पूछताछ करते हुए जांच में शामिल किया गया है, जिन्होंने न्यायालय की मार्फत अग्रिम जमानत हासिल की हुई थी। गांव कठवाड़ निवासी विजयपाल की शिकायत पर 6 दिसम्बर, 2018 को दर्ज मामले अनुसार उससे काफी रुपए ऐंठकर कुछ आरोपियों ने वियतनाम में 50 हजार रुपए प्रति माह काम दिलवाने के बहाने 10 मार्च 2018 को वियतनाम भेज दिया, जहां कोई काम नहीं मिलने उपरांत वह एक माह बाद वापस लौटा, जिस दौरान उसके 85 हजार रुपए खर्च हो गए। मामले की आगामी जांच जारी है।

जालसाज परीक्षार्थी काबू
शहर पुलिस के ए.एस.आई. हरपाल सिंह ने गांव मटौर निवासी 16 वर्षीय किशोर को काबू कर 13 मार्च को परीक्षा सैंटर राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल पट्टी अफगान में 10वीं कक्षा की शारीरिक परीक्षा दौरान अपने स्थान पर धोखाधड़ी पूर्वक बोगस परीक्षार्थी भेजने के मामले में पूछताछ की गई। परीक्षा केंद्र अधीक्षक मेहर सिंह व सुपरवाइजर बीना रानी द्वारा आरोपी के स्थान पर परीक्षा दे रहे दुब्बल निवासी एक अन्य किशोर को काबू कर लिया गया था।

10 बोतल शराब सहित काबू
थाना प्रबंधक सदर इंस्पैक्टर जगदीश चंद्र ने सांयकालीन गश्त दौरान गांव ग्योंग से इसी गांव निवासी सुरेश कुमार को 10 बोतल ठेका शराब देसी सहित काबू किया है। सायं के समय आरोपी एक कट्टे में शराब लेकर पैदल जा रहा था। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Isha