55 कर्मचारियों को नहीं मिला अभी तक वेतन

7/17/2018 10:55:50 AM

चंडीगढ़:  ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के राज्य महासचिव बलवान सिंह दोदवा, पंचकूला डिपो के प्रधान राजपाल व मुख्य सलाहकार गुरदीप सिंह ने बताया कि पंचकूला डिपो के महाप्रबंधक भंवरजीत सिंह ने अपना तानाशाही रवैया अपनाते हुए 55 चालक-परिचालकों का जुलाई माह का वेतन रोका हुआ है जिसके कारण कर्मचारियों को घर का खर्च चलाने व बच्चों के दाखिले करवाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

महासचिव बलवान सिंह दोदवा ने बताया कि बायोमीट्रिक मशीन पर हाजिरी न लगाने का बहाना बनाकर कर्मचारियों का वेतन रोककर भारी शोषण किया जा रहा है जिसके कारण कर्मचारियों में भारी रोष पैदा हो रहा है।  उन्होंने कहा कि एक तो बायोमीट्रिक मशीनें सुचारू रूप से काम नहीं करतीं, दूसरा चालक-परिचालक जब बस लेकर रूट पर जाते हैं तो इससे बड़ी कोई हाजिरी नहीं होती। 

यूनियन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि महाप्रबंधक अपना तानाशाही रवैया छोड़कर 3 दिन के अंदर-अंदर वेतन की अदायगी करें, अन्यथा महाप्रबंधक के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी डिपो प्रशासन की होगी।

Rakhi Yadav