लॉकडाऊन के दौरान गांव खरक-पांडवा में 600 बोतल शराब पकड़ी

4/2/2020 12:57:41 PM

कैथल (सुखविंद्र) : आबकारी विभाग की टीम द्वारा गांव खरक-पांडवा स्थित शराब के ठेके से करीब 600 बोतल अवैध शराब पकड़ी है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत ने अपने गांव में ठेका नहीं खोले जाने के लिए विभाग को लिखा था। इसके बाद नई पॉलिसी अनुसार गांव में एक अप्रैल से कोई भी शराब का ठेका नहीं खुल सकता था।

जानकारी अनुसार गांव में इसके बाद भी ठेका होने की सूचना किसी ने कैथल उपायुक्त कार्यालय में दी थी। इसके बाद उपायुक्त के आदेशों के बाद आबकारी विभाग अधिकारी डी.एस. माथुर ने इंस्पैक्टर जयभगवान दहिया के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम ने गांव में जाकर छापा मारा तो वहां पर 408 देसी शराब, 72 अंग्रेजी व 120 बीयर की बोतलें बरामद हुई।

यह ठेका गांव का ही सुरेंद्र नामक व्यक्ति चला रहा था। इंस्पैक्टर जयभगवान ने कहा कि सरकार ने लॉकडाऊन की वजह से 14 अप्रैल तक बिल्कुल शराब के ठेके बंद किए हुए हैं। अगर सुरेंद्र के पास पिछला कोई स्टॉक था तो उसे विभाग को नोट करवाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। जो स्टॉक था उसे विभाग से छिपाया गया। 

Isha