ध्वनि प्रदूषण के तहत काटे 8 चालान, एक वाहन को लगाया 11,500 रुपए का जुर्माना

2/28/2020 1:57:08 PM

कलायत (कुलदीप) : थाना प्रभारी विलासा राम ने बताया कि गुरुवार को पुलिस द्वारा 5 ङ्क्षबदुओं को आधार बनाकर चालान काटे गए। कम उम्र के बच्चे द्वारा वाहन चलाया जाना, ट्रिप्पल राइडिंग, बिना नम्बर प्लेट के वाहन, बुलेट से पटाखे मारना व कारों के शीशों पर फिल्म लगी होने को आधार बना कर चालान किए गए।

गुरुवार को विभिन्न अनियमितताओं में 8 वाहनों के चालान काटे गए। बिना कागज के वाहन चलाने पर एक वाहन का 11,500 रुपए का फाइन किया गया। ट्रैक्टरों पर तेज आवाज से गाने चलाने व 4 पहिया वाहन पर डी.जे. लगाकर सड़कों पर तेज आवाज से बजाने वालों पर भी पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले कुछ ट्रैक्टरों से मौके पर ही स्पीकर उतरवाए गए। ऊंची आवाज में सड़क पर गाने चला रहे एक डी.जे. वाहन का भी चालान किया गया है। 

Isha