बीजेपी सरकार के दौरान हरियाणा में 80,000 करोड़ का निवेश : विपुल गोयल

7/14/2018 12:44:46 PM

चंडीगढ़ :  हरियाणा के उघोग व वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने गुरूवार को एक प्रेस वार्ता में दावा किया कि मौजूदा भाजपा सरकार ने अपने इस कार्यकाल के दौरान राज्य में 80,000 करोड़ का निवेश किया है। उन्होंने कहा कि 2015 के हरियाणा निवेश सम्मेलन और 2016 में प्रवासी हरियाणा दिवा के दौरान बड़ी संख्या में समझौता ज्ञापन(एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए थे। जिसमें दुनिया भर के निवेशकों ने भाग लिया था।

उन्होंने बताया कि इस दौरान कुल 494 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। 2015 में 14वीं रैंक से राज्य को तीसरी रैंक पर लाने को लेकर उन्होंने कहा कि ये बढ़त सराहना करने योग्य है। भाजपा सरकार ने विभिन्न जिलों में आयोजित पर्यावरण दिवस जैसे निवेशक अनुकूल कदमों को भी श्रेय दिया। गोयल ने कहा कि निवेशकों द्वारा 171 मुद्दों को उठाया गया है। जिनमें से 57 को पहले ही संबोधित किया जा चुका है। साथ ही 83 हल किए जाने की प्रक्रिया में है। 

Rakhi Yadav