पंचायती नाला तोड़े जाने को लेकर झगड़ा, चाचा-भतीजा घायल

1/15/2019 2:03:19 PM

कैथल(सुखविंद्र): गांव रसूलपुर (ढांड) में बने पंचायती नाला टूटने पर 2 पक्षों में विवाद हो गया। इस विवाद में चाचा-भतीजा घायल हो गए। पुलिस ने हमले के आरोप में गांव के ही 7 लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में अशोक कुमार ने बताया कि नाला के पास प्लाटों व खेत का रास्ता है। यह नाला 11 जनवरी को किसी अज्ञात वाहन के कारण टूट गया लेकिन नाला तोडऩे का आरोप गांव के ही कनून ने मेरे चाचा रमेश कुमार पर लगा दिया, जबकि यह नाला मेरे चाचा ने नहीं तोड़ा था। गत 12 जनवरी को मैं व मेरा चाचा रमेश अपने बाड़े के बाहर खड़े थे तो कनून भी वहां आ गया।

जब मेरे चाचा रमेश ने उससे पूछा कि तुमने नाला तोडऩे का आरोप हम पर क्यों लगाया है। तुमने हमारा नाम गांव में बदनाम कर दिया है। यह नाला हमारी ट्राली से टूटा है इसका या तो तू मंदिर में नेम दे या मैं देता हूं। उतना सुनते ही कनून अपने घर गया और अपने परिवार के सदस्य गुरविंद्र, जसबीर सिंह, सुरेंद्र, विक्की, गुरजंट, संगम के साथ लाठी-गंडासी लेकर पहुंचा और हम दोनों पर हमला कर घायल कर दिया। हैड कांस्टेबल रामफल ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। 
 

Deepak Paul