वृद्धावस्था पैंशन के लिए आयु का आंकलन करेगा 2 चिकित्सकों का बोर्ड : बेदी

8/14/2018 11:23:29 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के प्रार्थियों, जिनके पास पात्रता आयु प्रमाणित करने के कोई दस्तावेज नहीं हैं, आयु का आंकलन जिलों के नागरिक अस्पतालों में 2 चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा। इसकी स्वीकृति आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदान की है। बेदी ने बताया कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के नए आवेदकों के सम्बंध में भी यदि उनके पास जिला समाज कल्याण अधिकारी की संतुष्टि के लिए निर्धारित आयु का वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं है तो उस स्थित में भी प्रार्थी को मेडिकल बोर्ड से अपनी आयु का आंकलन करवाना होगा। 

Rakhi Yadav