पाक के साथ NSA स्तरीय वार्ता रद्द होना मोदी सरकार की नाकामी: सुरजेवाला

8/23/2015 11:03:06 AM

नई दिल्ली/कैथल: कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के साथ भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तरीय वार्ता रद्द होना ‘‘मोदी सरकार की विदेश नीति की नाकामी प्रदर्शित करता है।’’ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पाकिस्तान द्वारा वार्ता रद्द करने के तुरंत बाद कहा, ‘‘मोदी सरकार की विदेश नीति में तीन ‘सी’ हैं ‘कंफ्यूजन’ (भ्रम) ‘कांस्टर्नेशन’ (घबराहट) ‘कैजुअल कैलस्नेस’ (अचानक बेरूखी) जिसमें परिपक्वता और दृष्टिकोण दोनों की कमी है।’’

पाकिस्तान ने यह कदम ऐसे समय उठाया जब भारत ने स्पष्ट किया कि कश्मीर पर चर्चा और अलगाववादियों से मुलाकात स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘‘शुद्ध शब्दाडंबर से ऊपर उठकर आंतरिक तथा बाहरी आतंकवाद के मुद्दों पर गौर करने के लिए कहा जिसके मुख्य बिन्दु पाकिस्तान में हैं।’’ सुरजेवाला ने कहा कि भारत को फैसला करने वाली और जोड़ने वाली एक परिपक्व विदेश नीति का इंतजार है जो हमारी रणनीतिक चिंताओं, सुरक्षा मुद्दों और शांतिपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों का ख्याल रखे।