मिलर्स की हड़ताल समाप्त, किसानों ने ली राहत की सांस

10/1/2015 1:27:23 PM

ढांड (मल्होत्रा): आखिरकार 3 दिनों से अनाज मंडी में चल रही मिलर्स की हड़ताल समाप्त हो ही गई और मिलर्स द्वारा मंडी में सरकारी एजैंसियों के साथ धान की खरीद की गई जिस पर किसानों ने राहत की सांस ली। हैफेड विभाग के मैनेजर के.सी. चौहान के नेतृत्व में कस्बे की तीनों मंडियों में सरकारी मापदंडों के आधार पर धान की सरकारी खरीद की गई।

चौहान ने बताया कि किसानों की फसलों का एक-एक दाना समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान फसलों को साफ सुखाकर ही मंडी में लाएं। इस मौके पर विभाग के कई अधिकारी, कर्मचारी, मंडी आढ़ती, मिलर्स भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि आज से पूर्व हैफेड विभाग द्वारा 1250 क्विंटल व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 5 हजार क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है।