ए.टी.एम. बदलकर 28 हजार रुपए की धोखाधड़ी

12/2/2017 10:47:35 AM

कैथल(सुखविंद्र):ए.टी.एम. कार्ड बदलकर 28 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कलायत पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में जींद के गांव मांडी निवासी जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि उसको गत 24 नवम्बर को पैसों की जरूरत थी, जिसको लेकर वह कलायत के ए.टी.एम. से पैसे निकलवाने के लिए आया था। करीब 12 बजकर 15 मिनट पर वह पैसे निकलवाने के लिए गया तो वहां एक युवक आया। उसने जल्दी का बहाना लगाकर उसका ए.टी.एम. बदल लिया और करीब एक बजकर 15 मिनट पर उसके मोबाइल पर 28 हजार रुपए बैंक खाते से कटने का मैसेज आया। जोगिन्द्र सिंह ने पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसके पैसे वापस दिलवाए जाएं।ए.एस.आई. रघबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।