पोषण शिविर में 107 महिलाओं को वितरित की आयुर्वेदिक औषधि
punjabkesari.in Monday, Sep 20, 2021 - 03:37 PM (IST)

कैथल: जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. सतपाल ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत गांव मुंदड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोषण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. शकुंतला दहिया ने महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि गर्भवती महिलाएं व प्रसव उपरांत जच्चा व बच्चा की किस प्रकार से देखभाल की जाती है। नवजात शिशुओं को मां का दूध किस तरह से पिलाया जाता है व इसके क्या-क्या फायदे हैं विस्तार से इसकी जानकारी दी गई।
इसके साथ ही बच्चों व किशोरियों में होने वाली बीमारियों से सावधान रहने के उपायों के बारे व गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार की कमी को कैसे दूर किया जाए, इसके लिए प्रचार सामग्री वितरित की गई। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सतपाल ने बताया कि कार्यक्रम में 107 महिलाओं को नि:शुल्क औषधियां वितरित की गई हैं। उन्होंने महिलाओं को खून की कमी को दूर करने के लिए चकुंदर, गाजर, बींस, अनार आदि के ज्यादा इस्तेमाल करने को कहा। इस दौरान डॉ. बलविंद्र, डॉ. ममता, ईश्वर सिंह, नेहा रानी आदि मौजूद रहे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)