सिविल अस्पताल में डेंगू टैस्ट की दोनों मशीनें खराब

11/7/2017 2:35:21 PM

कैथल(सुखविंद्र):सिविल अस्पताल कैथल में डेंगू व अन्य टैस्ट के लिए रखी गई दोनों सी.बी.सी. की मशीनें खराब पड़ी हैं। एक मशीन पिछले 10 दिनों से खराब हैं और दूसरी मशीन भी शनिवार को काम करना बंद कर गई। दोनों मशीनें खराब होने से अब अस्पताल में आने वाले मरीजों को डेंगू व अन्य टैस्टों के लिए भटकना पड़ रहा है। सिविल अस्पताल में डेंगू का टैस्ट जहां फ्री है, वहीं बाहर इसी टैस्ट के लैब संचालक 600 रुपए ले रहे हैं। सोमवार दोपहर बाद मशीन को ठीक करने के लिए एक मैकेनिक दिल्ली से कैथल अस्पताल में पहुंचा था लेकिन मशीन सायं तक ठीक नहीं हो पाई थी।

कैथल सिविल अस्पताल में प्रतिदिन 1500-2000 टैस्ट होते हैं लेकिन अब मशीन खराब होने से लोगों को परेशानी आ रही है। उधर, 3 दिन पहले उपायुक्त सुनीता वर्मा द्वारा किए गए सिविल अस्पताल के निरीक्षण का असर अस्पताल में देखने को मिला। उपायुक्त के आदेशों पर पंजीकरण कमरे में जहां बाहर की तरफ एक कम्प्यूटर लोगों की पंजीकरण की रसीद काट रहा था, वहीं प्रयोगशाला में महिला एवं पुरुषों के अलग-अलग टैस्ट लिए जा रहे थे, जिस कारण दोनों कमरों में भीड़ कम थी।