पीटीआई अध्यापकों का मामला: प्रदेश भर में धरने प्रदर्शन कर फुके जा रहे पुतले

7/9/2020 3:32:08 PM

कैथल (बलराज कुडू) : प्रदेश में पीटीआई अध्यापकों का मामला आज 25 वें दिन में प्रवेश कर गया है। लगातार प्रदेश भर में धरने प्रदर्शन कर पुतले फुके जा रहे हैं। परंतु सरकार झुकने को तैयार नहीं है। यह मामला सरकार के लिए गले की फांस बनता जा रहा है। सरकार ने जिस तरह पीटीआई अध्यापकों के लिए दोबारा परीक्षा लेने का ऐलान किया है और तिथि भी घोषित की है परंतु पूरे प्रदेश भर में पीटीआई अध्यापक इसका विरोध कर रहे हैं।

वह सरकार को चेतावनी दे रहे हैं कि सरकार के मंत्री और खुद मुख्यमंत्री इस परीक्षा में बैठ जाएं तो वह भी परीक्षा देने के लिए तैयार हैं। पीटीआई अध्यापकों में कुछ ऐसे अध्यापक भी हैं जिन्होंने सेना में देश के लिए बहादुरी का काम किया है और कई बड़े ऑपरेशन में भी भाग लिया है और कई अवार्ड भी जीते हैं। इनमें से कई सेना से रिटायर्ड अध्यापक उम्र के उस पड़ाव पर पहुंच चुके हैं जहां उनके लिए परीक्षा देना संभव नहीं है। 

Edited By

Manisha rana