बॉक्सिंग रिंग में हुआ हंगामा, बाहर चले लात-घूंसे...देखिए तस्वीरें

11/22/2015 10:09:47 AM

कैथल: बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में लोग उस समय हैरान रह गए जब अचानक रिंग से बाहर लातें और घूंसे चलने लगे। देखते ही देखते हंगामा काफी बढ़ गया। पुलिस ने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे तीन बॉक्सरों को गिरफ्तार कर लिया। शिक्षा विभाग और ज्यूरी ने गिरफ्तार किए गए बॉक्सरों को अनुशासनात्मक कार्रवाई कर बाहर निकाल दिया। गत शनिवार को हरियाणा 50वीं स्कूल स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का सेमी फाइनल व फाइनल प्रतियोगिता चल रही थी जिसमें अंडर 14, 17 व 19 आयु वर्ग और 46 से लेकर 86 किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबले चल रहे थे।

इसी दौरान हंगामा शुरू हो गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए बॉक्सरों में हिसार का बॉक्सर रविंद्र, आकाश व जगमोहन उर्फ मोंटी शामिल है। खिलाड़ियों ने पुलिस व आयोजकों के साथ धक्का-मुक्की भी की। दरअसल प्रतियोगिता में अपने बच्चों को हिस्सा दिलाने के लिए हिसार के राजेश व वर्ल्ड चैंपियन इंटरनेशनल बॉक्सर राजीव गोदारा पहुंचे थे।

उन्होंने चीफ ज्यूरी रिंग नंबर दो राजेश भुक्कल पर शराब पीकर गलत फैसला देने का आरोप लगाया और कहा कि गत शुक्रवार रात दो बजे प्रतियोगिता छोड़ चीफ ज्यूरी रिंग नंबर दो राजेश भुक्कल शराब पीने चले गए। इसके बाद जब वह वापिस आए तो रिंग में चल रहे मुकाबले में गलत फैसला दे दिया।

उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उन्होंने तत्काल ज्यूरी हेड विक्रम ढुल को दी। इस बारे में जब विक्रम ढुल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसकी सूचना उन्होंने एईओ इंद्रजीत सिंह विर्क को दी। डिप्टी डी.ई.ओ. शमशेर सिंह सिरोही से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें मामले की सूचना मिली है। जांच कराई जा रही है।