मौसम में फिर हुआ बदलाव, हल्की बूंदाबांदी के साथ चली ठंडी हवा

5/17/2019 12:24:39 PM

कैथल (महीपाल): गर्मी का प्रकोप झेल रहे कैथल वासियों को मौसम में हुए बदलाव के कारण गर्मी से आंशिक राहत मिली है। वीरवार अलसुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ चली ठंडी हवा से मौसम खुशनुमा हो गया और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। 37 डिग्री के पार पहुंच चुका तापमान 23 डिग्री पर आ गया। दिनभर कभी आसमान में बादल तो कभी हल्की धूप निकलती रही जिसके चलते गर्मी का कोई खास असर नहीं आ रहा। सुबह का समय होने के कारण स्कूली विद्याॢथयों और नौकरी पेशा लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मौसम विभाग के अनुसार दिनभर परिवर्तनशील रहा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान बिल्कुल सटीक साबित हो रहे हैं। विभाग द्वारा 15 से 17 मई तक मौसम परिवर्तनशील रहने का अनुमान भी सही साबित हुआ। वीरवार सुबह एकाएक मौसम का मिजाज बदला और आसमान में बादल छा गए। ठंडी-ठंडी हवा चलने लगी और बाद में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। आसमान में बादलों की बनी स्थिति को देखते हुए लोग तेज बारिश का अनुमान लगाने लगे लेकिन फिर भी गर्मी से कुछ राहत मिली। दिनभर सूर्य और बादलों के बीच आंख-मिचौली का खेल चलता रहा लेकिन गर्मी से राहत मिलने से लोग आंशिक तौर पर संतुष्ट ही दिखाई दिए। गांव नौच में तेज बरसात हुई। बरसात के साथ गिरे ओले भी गिरे हैं।

Isha