मुख्यमंत्री ने नीति आयोग के सदस्य को लिखा पत्र

punjabkesari.in Thursday, Aug 09, 2018 - 03:37 PM (IST)

चंडीगढ़(बंसल): प्रदेश में आमजन के स्वास्थ्य और पोषण स्थिति को बेहतर बनाने के लिए हरियाणा सरकार नवम्बर 2018 से हैफेड के माध्यम से फोर्टिफाइड खाद्य तेल की उपलब्धता बाजार में सुनिश्चित करेगी। यही नहीं अम्बाला और करनाल जिले में प्रत्येक परिवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से 2 लीटर फोर्टिफाइड सरसों का तेल उपलब्ध करवाया जाएगा। 

नीति आयोग के सदस्य डा. विनोद कुमार पाल को पत्र लिखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश के नागरिकों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्थिति में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें सरकार आमजन विशेषकर महिलाओं एवं नौनिहालों में होने वाली कुपोषण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए विशेष कार्य योजना के तहत काम कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने प्रदेश में बाजार में केवल फोर्टिफाइड खाद्य तेल की उपलब्धता एवं बिक्री को सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

static