चोर गिरोह का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार

6/13/2019 1:16:23 PM

कैथल (सुखविंद्र) : सी.आई.ए.-2 पुलिस ने ग्योंग रोड कैथल से एक कुख्यात चोर गिरोह के 4 सदस्यों को उस समय दबोच लिया, जब वे कहीं पर चोरी की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। आरोपियों के कब्जे से रात के समय मकानों से चोरी करने की वारदातों में प्रयुक्त की गई स्विफ्ट डिजायर गाड़ी, औजार तथा एक चोरीशुदा लैपटॉप बरामद कर लिया गया। चारों आरोपियों का न्यायालय से 14 जून तक 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। गिरफ्तार किया गया एक आरोपी चीका से 4 किलो सोना जेवर, 6 किलो चांदी व 4 लाख रुपए नकदी चुराने के मामले में अदालत द्वारा 6 वर्ष कारावास से सजायाब किया जा चुका है, जो हाल माननीय उच्च न्यायालय से जमानत हासिल किए हुए है।

आरोपियों की गिरफ्तारी से सेंधमारी के कई मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है, जिनसे गहनता पूर्वक व्यापक पूछताछ की जा रही है। एस.पी. वसीम अकरम ने बताया कि जनकपुरी कालोनी गली नम्बर -2 निवासी सुनील कुमार के माता-पिता उसके भाई के पास कनाडा में रहते हैं, जबकि उसकी पत्नी आस्ट्रेलिया में रहती है तथा घर में अकेला ही रहता है। गत 5 जून की रात अपने साथियों सहित कहीं घूमने गया हुआ था, जो कुछ दिन बाद वापस आया तो मकान के दरवाजे का लॉक टूटा मिला।

अज्ञात व्यक्ति रात के समय मकान से सोना-चांदी जेवर, 70 हजार रुपए नकदी, कलाई घड़ी, एल.सी.डी., लैपटॉप व अन्य सामान चुरा ले गए। सी.आई.ए.-2 प्रभारी सब-इंस्पैक्टर सत्यवान के नेतृत्व में मामले की जांच हैड कांस्टेबल प्रदीप कुमार की टीम द्वारा करते हुए उपरोक्त मामले में रेलवे फाटक के नजदीक ग्योंग रोड से आरोपी शिवम उर्फ कालू निवासी महादेव कालोनी कैथल, दर्शन उर्फ काला व रविंद्र उर्फ कालू दोनों निवासी चीका तथा जयदीप उर्फ मोनू निवासी जनकपुरी कालोनी कैथल को काबू कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी किसी चोरी की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। कब्जे में ली गई गाड़ी आरोपी दर्शन उर्फ काला की बताई गई है। पूछताछ दौरान आरोपियों ने कबूला कि जयदीप उर्फ मोनू वारदात से पूर्व अपनी कालोनी निवासी सुनील के मकान पर निरंतर नजर रखते हुए उसके कहीं बाहर जाने के इंतजार में था, जिसने अंतत: 5 जून की रात मकान पर ताला लगा देख अपने साथियों को सूचना देकर बुलाते हुए वारदात को अंजाम दे दिया। 

Isha