शहर की स्वच्छता के लिए न.पा. का विशेष योगदान, 4 जनवरी को किया जाएगा सर्वे

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2020 - 05:05 PM (IST)

पूंडरी (अतुल) : स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के लिए नगरपालिका पूंडरी द्वारा सारा डाटा ऑनलाइन कर दिया गया है और इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही है। जानकारी देते हुए नगरपालिका सचिव अशोक कुमार ने बताया कि 4 जनवरी 2020 से सर्वेक्षण टीमों द्वारा सर्वे किया जाएगा, जिसके तहत आम जनमानस से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी अपने शहर पूंडरी को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगरपालिका का सहयोग करें।

स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के तहत पूरे भारत में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु प्रत्येक नागरिक को अपने घर में 3 कूड़ेदान लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि अपने घर का इकट्ठा कूड़ा नगरपालिका की कचरा उठाने वाली गाड़ी में ही डालें। यदि किसी को पालिका क्षेत्र में कूड़ा कर्कट नजर आता है तो मोबाइल में स्वच्छता डॉट एम.ओ.एच.यू.ए. एप डाऊनलोड करके ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

static