...जब सुर्जेवाला ने कहा ‘अफजल गुरु जी’

2/16/2016 8:12:05 AM

नई दिल्ली/कैथल: जे.एन.यू. में देश विरोधी नारेबाजी को लेकर हो रहे सियासी घमासान में कांग्रेस ने अब एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। एक प्रैस कांफ्रैंस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुर्जेवाला ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु का नाम लेते वक्त उसे इज्जत बख्शते हुए ‘जी’ शब्द का इस्तेमाल किया।
 

सुर्जेवाला ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने न्याय प्रणाली के तहत ही मौलिक अधिकारों का ध्यान रखते हुए संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी की सजा दिलवाई। इतना ही नहीं सुर्जेवाला ने एक और गलती करते हुए अफजल को सुप्रीम कोर्ट पर हमले का आरोपी बताया। उन्होंने कहा कि अफजल गुरु सुप्रीम कोर्ट पर हमले का दोषी था और उसे भी पूरी कानूनी लड़ाई लडऩे की छूट दी थी। पूरी प्रैस कांफ्रैंस के दौरान सुर्जेवाला यही कहते रहे।