कोरोना वायरस : अब समूह में बैठकर नहीं गुडग़ुड़ाएगा कोई हुक्का, न ही लगेगी ताश की बाजी

3/24/2020 1:05:32 PM

कलायत (कुलदीप) : कोरोना वायरस को ध्यान में रखते गत दिवस जहां कलायत क्षेत्र के लोगों ने जनता कफ्र्यू में सहयोग करते इसी पूरी तरह सफल बना घरों पर रहने का कार्य किया, वहीं इसके प्रति ग्राम पंचायतों द्वारा भी लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसके बीच ही गांव चौशाला व सुरताखेड़ा/जुलानी खेड़ा की पंचायतों ने ग्रामीणों के सहयोग से लोगों को सजग करने का न केवल कार्य किया जा रहा है बल्कि अहम निर्णय भी लिए गए है ताकि कोरोना वायरस जैसी महामारी किसी भी प्रकार से पनपने ही न पाए। 

इस दौरान जुलानी खेड़ा सरपंच रीना देवी प्रतिनिधि प्रदीप, इंद्र सिंह, मेवा सिंह, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश, चांदवीर सिंह राजवीर सिंह व ग्राम पंचायत चौशाला के सरपंच बलदेव सिंह सहित दारा सिंह, सिमरू, नफे सिंह, जसवंत, सतीश, राजाराम, सुरेंद्र व इंद्र ने गांव की गलियों में जाकर ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ इस महामारी के प्रति सजग किया। सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप व सरपंच बलदेव सिंह ने बताया कि इस वायरस के चलते अब गांव में ग्रामीण 31 मार्च तक जहां समूह में बैठकर हुक्का नहीं गुडग़ुड़ाएंगे, वहीं ताश की बाजी भी नहीं लगाएंगे।

जब भी किसी से बात की जाए कम से कम एक मीटर की दूरी रखी जाए जिसका प्रमाण उन द्वारा भी लोगों को जागरूक करते हुए इस प्रकार दिया जा रहा था कि उन्होंने भी आपस में दूरी बनाई हुई थी। गांव द्वारा लिए गए इस फैसले की लोगों द्वारा जहां प्रशंसा की जा रही है, वहीं सजगता व जागरूकता का ही प्रमाण है अब स्वयं लोग ही इस वायरस के प्रति इस प्रकार से गंभीरता दिखा रहे हैं कि देश प्रदेश में इसका कहीं भी प्रभाव न पडऩे पाए। 

Isha