एक युवक की मौत

3/23/2019 9:27:56 AM

गुहला-चीका (पंकेस): उपमंडल के गांव बदसूई में धार्मिक स्थलों के रास्ते को लेकर 2 समुदायों के लोगों में लाठियां और गंडासियां चली जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए। घायलों में से शमशेर नाम ने अस्पताल में पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार दोनों समुदाय में मंदिर व गुरुद्वारे के रास्ते को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चला आ रहा था और दोनों समुदायों के बीच पंचायत में समझौता भी हुआ था लेकिन समझौता सिरे नहीं चढ़ सका। 

मंदिर समिति के लोगों ने विवादित रास्ते पर जे.सी.बी. से नींव खोदकर बनाना शुरू कर दिया जिससे विवाद काफी बढ़ गया और मंदिर और गुरुद्वारा संचालकों के बीच लाठी, डंडों और गंड़ासियों से एक-दूसरे पर प्रहार किए। पुलिस बल लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। प्रभारी उमेद सिंह ने बताया कि 10 अज्ञात के खिलाफ भा.दं.सं. की 302 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की धर-पकड़ जारी है।एस.डी.एम. गुहला संजय कुमार ने कहा कि मैं खुद गांव में मौजूद हूं और स्थिति पर निगाह रखी जा रही है। हमारी कोशिश है कि भाईचारे को कायम रखा जाए और दोनों समुदाय के लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया जाए। उन्होंने गांव वासियों से शांति बनाने की अपील की। 

Deepak Paul