डेंगू से मौत के बाद भी नहीं जागा प्रशासन

11/25/2015 12:22:52 PM

पूंडरी (जगदीश): गांव फरल में इस महीने डेंगू बुखार के कारण 2 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। गांववासी कली राम, साहब सिंह, पाला राम, परवारा राम, रिशी, सिंदर, संजीव, साहब, नेकी राम, मियां, रमेश, नानक सहित अनेक लोगों ने बताया कि गत माह लगे फल्गु मेले के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने तीर्थ में स्नान व पिंड दान किया था जिससे तीर्थ के पानी में डाली गई सामग्री व आटे के कारण पानी काला पड़ गया है और बदबू फैल गई है।

मेले के बाद प्रशासन द्वारा तीर्थ के गंदे पानी की निकासी या फिर पानी के साफ करने के लिए किसी प्रकार के प्रयास न करने के कारण मच्छरों की भरमार हो गई है, जिस कारण गांव फरल मेें डेंगू व बुखार के कारण इसी माह मामु प्रजापत व गिरी वाल्मीकि की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मृतक दोनों व्यक्ति अपने घर के मुखिया थे। गांव में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। लोगों ने आशंका जताते हुए कहा कि यदि समय रहते प्रशासन न जागा तो गांव में बुखार से और लोगों की जान भी जा सकती है।