20 वर्ष पूर्व लूटपाट व डकैती के मामले में वांछित भगौड़ा आरोपी गिरफ्तार

3/20/2020 12:58:23 PM

कैथल (सुखविंद्र) : रि-अरैस्ट स्टाफ द्वारा पानीपत में दबिश देकर करीब 20 वर्ष पूर्व कैथल के एक मीडियाकर्मी के घर पर लूटपाट व डकैती के मामले में वांछित भगौड़े आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे करीब 14 वर्ष पूर्व माननीय न्यायालय द्वारा उद्घोषित अपराधी करार दिया जा चुका था। इस मध्य आरोपी भूमिगत रहते हुए कुछ वर्ष दिल्ली में रिक्शा तथा आटो पर काम करता रहा, जो हाल पुलिस से बचते हुए पानीपत की एक गैस सिलैंडर एजैंसी में मजदूरी का धंधा कर रहा था।

आरोपी वीरवार 19 मार्च को अदालत में पेश कर दिया गया, जहां से उसे न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रि-अरैस्ट स्टाफ के सब-इंस्पैक्टर सुरेंद्र सिंह, उप-निरीक्षक सुरजीत सिंह व सिपाही देवेंद्र सिंह की टीम द्वारा पानीपत में दबिश देकर भगौड़े आरोपी राजेंद्र सिंह निवासी पलहेड़ी जिला पानीपत को धारा 394, 397 अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया है। एस.पी. ने बताया कि अमरगढ़ गामड़ी कैथल निवासी मीडियाकर्मी गत 6 नवंबर 1999 की रात्रि अपने मकान पर सोया हुआ था, जहां करीब अर्धरात्रि समय 3 अज्ञात आरोपी घुसे, जो चाकू व पिस्तौलनुमा हथियार लिए हुए थे।

अपने कमरा में आहट की आवाज आने के कारण मीडियाकर्मी की आंख खुली तो आरोपियों द्वारा दंपति पर हमला कर सोने के जेवरात लूटकर फरार हो गए, जिनका अनुमानित मूल्य 60 हजार रुपए बताया गया था। उपरोक्त मामले में आरोपी राजेंद्र गिरफ्तारी उपरांत जमानत हासिल करने के बाद समय पर न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था, जिसे दिनांक 25 सितंबर 2006 को न्यायालय द्वारा उद्घोषित अपराधी करार दिया जा चुका था। वीरवार को आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
 

Isha