डी.एस.पी. ने किया पूंडरी शहर का दौरा, दिए आवश्यक दिशा- निर्देश

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 01:40 PM (IST)

पूंडरी (अतुल) : कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा किए गए लॉकडाऊन के प्रबंधों का जायजा लेने के लिए डी.एस.पी. कृष्ण कुमार ने पूंडरी शहर का दौरा किया। थाने में एस.एच.ओ. बीरभान व चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश को भी निर्देश दिया कि वे लॉकडाऊन का सख्ती से पालना करें। जो व्यक्ति समझाने के बावजूद भी बिना किसी कारण के बाहर घूमता है, भीड़ एकत्रित करता है उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें।

थाने से डी.एस.पी. ने ब्लाक के सरपंचों को भी फोन से बात कर उन्हें अपने-अपने स्तर पर गांव में ठीकरी पहरा और नाके लगाने के लिए सुझाव दिए। सरपंचों को हिदायत दी कि वे अपने गांव से ना तो किसी को बेवजह बाहर जाने दें और ना ही किसी बाहरी व्यक्ति को आने दें।

सरपंच पंचों से संपर्क कर उन्हें अपने-अपने वार्ड के हर घर में जाकर ग्रामीणों को सचेत करें कि बीमारी की गंभीरता को देखते हुए बच्चों को घरों से बाहर न जाने दें और बिना किसी कारण के घर से बाहर न निकलें। अगर कोई हिदायतों का पालना नहीं करता है, बीमारी को लेकर अफवाह फैलता है और विरोध करता है तो थाना प्रभारी या उन्हें अवगत करवाएं। उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static