अब बिजली बिल जमा करवाना हुआ आसान

10/24/2017 11:03:17 AM

कैथल(गौरव): अब बिजली उपभोक्ता घर बैठे ही बिजली बिल जमा करवा सकते हैं जिससे कि बिजली उपभोक्ताओं को घंटों लाइन में लगने से छुटकारा मिलेगा। यह जानकारी देते हुए बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता आर.के. तेवतिया ने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम में उपभोक्ताओं के लिए घर बैठे ऑनलाइन बिजली बिल जमा करवाने की सुविधा दी है। कोई भी उपभोक्ता बिजली विभाग की वैबसाइट पर जाकर डैबिट, क्रैडिट या पे.टी.एम. के माध्यम से अपना बिजली बिल भर सकता है तथा इस पर कोई भी सुविधा शुल्क नहीं वसूला जाएगा। 

एस.ई. तेवतिया ने बताया कि उपभोक्ताओं के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन बिल जमा करवाने के लिए 8 एजैंसियों (मै. बिल डैस्क इंडिया आइडिया डोट कॉम, एच.डी.एफ.सी. बैंक पेमैंट गेट वे, मैं. इंडसलैंड बैंक, 97 कम्युनिकेशन लि., स्वाइप मशीन, मैं. कॉमन सर्विस सैंटर, मैं. ई.पे. इन्फोसर्व प्राइवेट लि. तथा मैं. एम पैसा वोडाफोन) के विकल्प हैं जहां वह नेट बैंकिंग, आर.टी.जी.एस., एन.ई.एफ.टी., ई-वैलेट तथा रिटेलर के माध्यम से अपना बिल घर बैठे जमा करवा सकता है। इसके अलावा जो व्यक्ति नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करता तो वह विभाग द्वारा शहर के 19 विभिन्न जगहों पर स्थापित बिजली काऊंटर पर जाकर अपना बिल जमा करवा सकता है। तेवतिया ने आह्वान किया कि वे अपना बिजली बिल नियमित रूप से भरें तथा देशहित में योगदान दें।