बारिश रुकने के 12 घंटे बाद भी मंडी से नहीं निकला पानी, आढ़तियों में रोष

12/14/2018 1:20:27 PM

कैथल(गौरव): सर्दी के मौसम की पहली बारिश ने प्रशासन के जल निकासी के प्रबंधों व दावों की पोल खोल कर रख दी है। मंडी में बारिश के रुकने के 12 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी पानी नहीं निकला है, जिस कारण किसानों व आढ़तियों में भारी रोष है।नई मंडी आढ़ती देसराज बंसल, रोहित सरदाना, गिरीश गर्ग, अंकुश किठानिया, दीपक मित्तल, ज्ञान चंद खनौरी, मनोज सेरधा, विक्रम बाबा लदाना आदि ने बताया कि मंडी में धान 1121 व बासमती बरसात होने के कारण पूरी तरह से भीग गई है। मंडी से बारिश के पानी की सही तरह से निकासी न होने के कारण आढ़तियों व किसानों का नुक्सान हुआ है।

मंडी में 8 से 10 हजार बोरियां पड़ी हैं। बार-बार कहने के बावजूद भी किसी अधिकारी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं है। वहीं दूसरी ओर मार्कीट कमेटी अधिकारी ने बताया कि पानी निकासी के लिए डिस्पोजल पम्प शुरू किए हुए हैं और जल्द ही मंडी से पानी निकाल दिया जाएगा। उधर, वीरवार को हल्की धूप निकलने के कारण लोगों को कुछ हद तक सर्दी से राहत मिली।

Deepak Paul