कॉमन प्लेटफार्म खाली होने से किसान दिखे खुश, सब्जियों के दाम भी मिले अधिक

8/8/2019 4:08:29 PM

कैथल (सुखविंद्र सैनी): कैथल में आज हड़ताल के चलते सब्जी मंडी के आढ़तियों ने अपनी दुकानें बंद रखी हुई है, लेकिन मंडी खुली रही। सब्जी मंडी में सुबह से ही किसान अपनी सब्जी लेकर पहुंचे और सब्जी बेची। किसानों ने बताया कि उन्हें अपनी सब्जियों के अच्छे दाम मिले हैं। बता दें कि बुधवार को कैथल मार्कीट कमेटी एवं प्रशासन ने सब्जी मंडी में कॉमन प्लेटफार्म को खाली करवा दिया था। यह प्लेटफार्म सरकार ने किसानों के लिए छोड़ा हुआ था, लेकिन वर्षों से इस पर मासाखोरों व आढ़तियों का कब्जा था। जब किसान जागरूक हुए और  आवाज उठाई तो उपायुक्त के आदेशों के बाद कमेटी अधिकारियों ने प्लेटफार्म खाली करवाया।

आज किसान सब्जी लेकर पहुंचे और प्लेटफार्म पर सब्जियां बेची। वहीं आढ़तियों व मासाखोरों ने सब्जी नहीं खरीदी। किसानों ने बताया कि वह मासाखोर आढ़तियों के डर से सब्जी नहीं खरीद रहे हैं उसके बावजूद किसान काफी खुश नजर आ रहे थे। पहले अगर कोई किसान अपनी सब्जी बेचना चाहता था तो उसे भगा दिया जाता था उसे मजबूर होकर आधे पौने दामों पर आढ़ती के माध्यम से ही बेचना पड़ता था।  ऐसा कैथल में पहली बार हुआ है किसान अपनी सब्जियां सीधे ग्राहक को उचित दाम पर बेच रहे हैं ।

 

Isha