आग से फाने व भूसे के कूप राख

5/16/2019 1:11:27 PM

कौल (बलवान): तेज हवा के चलते आग ने गांव कौल के खेतों में खूब तांडव मचाया। आग लगने से गेहूं के कई एकड़ फाने, 3 भूसे के कूप, पराली के ढेर जलकर राख हो चुके हैं। आग के कारण किसानों को हजारों रुपए का नुक्सान हो चुका है। तेज हवा के कारण आग ने इतना विकराल रूप धारण किया हुआ था कि देखते ही देखते सड़क किनारे से आग निकलकर आसपास के खेतों में पड़े गेहूं के फानों में लग गई और तेजी से फैलने लगी। आग की सूचना मिलते ही सैंकड़ों ग्रामीण आग पर काबू पाने के लिए खेतों की तरफ दौड़ पड़े और आग पर काबू पाने की भरसक कोशिश की।

इसकी सूचना फायरब्रिगेड को भी दी गई। फायरब्रिगेड की गाड़ी भी देरी से पहुंची। किसानों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में किसान बनारसी, राजकुमार व मनोज के 3 भूसे के कूप जल गए। किसानों ने देर से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी के प्रति भी रोष प्रकट किया।

Isha