डकैती डालने के मामले में 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

5/2/2017 12:29:17 PM

कैथल(अजय):गुलियाना के पास स्टेट हाईवे पर 2 ट्रक चालकों से डकैती डालते हुए लूटपाट करने के मामले का पर्दाफाश करते हुए सी.आई.ए.-2 पुलिस द्वारा 4 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। आरोपियों के कब्जा से लूट की वारदात में प्रयुक्त एस्सैंट कार व 9300 रुपए नकदी बरामद करने के अतिरिक्त वारदात में लिप्त 2 अन्य आरोपियों की पुख्ता पहचान कर ली गई। चारों आरोपी 1 मई को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए। पुलिस अधीक्षक सुमेर प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आयशर कैंटर मालिक जिला महेंद्रगढ़ के गांव धनौंदा निवासी सोमदत्त शर्मा वाहन को खुद चलाते हुए 28 अप्रैल की रात अपने घर से हिमाचल प्रदेश के ऊना शहर में आलू खरीदने के लिए जा रहा था। 

रात्रि करीब 2 बजे स्टेट हाईवे पर गांव गुलियाना के पास स्थित हनुमान मंदिर के नजदीक एक सिल्वर रंग की एस्सैंट गाड़ी द्वारा कैंटर का रास्ता रोककर चाकू दिखाते हुए 13,700 रुपए नकदी लूट ले गए। इसी रात सिल्वर रंग की एस्सैंट गाड़ी सवार उपरोक्त लुटेरों द्वारा अम्बाला से माल लेकर राजस्थान जा रहे ट्रक चालक दिनेश कुमार निवासी दौसा राजस्थान से भी इसी प्रकार लूटपाट की गई। पुलिस कंट्रोल रूम से फोन द्वारा सूचना मिलने उपरांत चौकी किठाना प्रभारी ए.एस.आई. बलवान सिंह, ए.एस.आई. रोहताश कुमार, ए.एस.आई. सत्यवान व एच.सी. मनोज कुमार की टीम द्वारा जींद की तरफ फरार हुए आरोपियों का पीछा किया गया जो किठाना रिंग बांध की तरफ गाड़ी भगाते हुए फरार होने में कामयाब हो गए। 

एस.पी. ने बताया क्राइम ब्रांच सैकेंड प्रभारी इंस्पैक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में ए.एस.आई. हवासिंह की टीम द्वारा उपरोक्त मामले में थूवा मोड़ किठाना से आरोपी सोनू, शशि, विक्की उर्फ विक्रम व बिट्टू सभी निवासी संडील जिला जींद को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी 19 से 22 वर्ष मध्य की आयु के बताए गए हैं जिनके द्वारा प्रथम वारदात को अंजाम दिया गया था। उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एस्सैंट गाड़ी व 9300 रुपए नकदी बरामद करने के अतिरिक्त 2 अन्य आरोपियों की पहचान मोनू व जौंटी उर्फ धुलिया निवासी संडील के रूप में कर ली गई जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी गत दिवस अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए हैं।