घग्गर नदी में शीघ्र ही बहेगा साफ पानी: खट्टर

9/30/2017 1:29:20 PM

चंडीगढ़ (संघी): मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य से गुजरने वाली घग्गर नदी में शीघ्र ही साफ पानी बहेगा। आगामी वर्ष तक नदी के साथ लगते प्रमुख टाऊनशिप में स्थापित सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट्स के पूरी तरह से कार्यान्वित होने की उम्मीद है। आज यहां टैगोर थियेटर में आयोजित ‘रैली फॉर रिवर्स’ में कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि नदियों में साफ पानी का प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कदम उठाए गए हैं। मौसमी घग्गर नदी की सफाई के लिए दोनों राज्यों की सरकारों द्वारा संयुक्त रूप से नदी के किनारे एस.टी.पी. स्थापित किए हैं। इन एस.टी.पी. के पूरी तरह कार्यात्मक होते ही नदी में साफ पानी बहने लगेगा। इसी तरह यमुना नदी के लिए भी एस.टी.पी. स्थापित किए हैं। उन्होंने ईशा फाऊंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव के शुरू किए अभियान ‘रैली फॉर रिवर्स’ की सराहना की और उनके प्रयासों में राज्य के लोगों के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने नदियों के घटते जल स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ नदियों में पानी 44 प्रतिशत तक कम हो गया है। उन्होंने लोगों से नदियों के संरक्षण को जन आंदोलन बनाने की अपील की। ईशा फाऊंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने कहा कि 3 सितम्बर, 2017 को तमिलनाडु में कोयम्बटूर से शुरू हुआ ‘रैली फॉर रिवर्स’ अभियान लगभग 9500 कि.मी. की दूरी को कवर करके 2 अक्तूबर को दिल्ली में समाप्त होगा। उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है कि पिछले 25 सालों में नदियों का पानी लगातार घट रहा है। यह एक ऐसी समस्या है जिसे एक महीने में हल नहीं किया जा सकता है, इसलिए हम एक नीति पर काम कर रहे हैं ताकि जल संरक्षण के लिए राष्ट्र लगातार प्रयास करता रहे। पंजाब के राज्यपाल वी.पी. बदनौर व सांसद किरण खेर ने भी विचार व्यक्त किए।