दर्दनाक हादसा: मेले में फटा हाइड्रोजन गैस का गुब्बारा, आग से 25 श्रद्धालु झुलसे (Pics)

punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2016 - 12:45 PM (IST)

चोपटा/गोगामेड़ी: हरियाणा सीमा से सटे राजस्थान के धार्मिक स्थल गोगामेड़ी में चल रहे मेले के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 25 श्रद्धालु झुल गए। जानकारी के मुताबिक नोहर रिलीफ सोसायटी की धर्मशाला के ऊपर लगे हाइड्रोजन गैस का गुब्बारा फटने से लगी आग से 25 श्रद्धालु झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए नोहर के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। अचानक हुए हादसे से मेला परिसर में अफरा-तफरी मच गई।


मौके पर तैनात पुलिसबल और दमकम कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। बता दें कि जब अचानक गुब्बारा फटा और हाइड्रोजन गैस चारों और फैल गई तो गैस ने तुंरत आग पकड़ ली, जिसकी चपेट में आकर कई लोग झुलस गए। गोगामेड़ी थाना प्रभारी नरेश गिरा ने बताया कि मेला क्षेत्र में धर्मशाला की पहचान व पूछताछ केन्द्र के संकेत के रूप में गुब्बारा लगाया गया था। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static