जिमखाना क्लब में पुन: छलकेंगे पैमानों के जाम

11/14/2017 1:04:32 PM

कैथल(गौरव):तनहाई में शराब पीने वालों के लिए खुशखबरी। लम्बे समय के इंतजार के बाद हुडा स्थित जिमखाना क्लब में बार पुन: शुरू हो गया है। एक बार फिर लोगों की रौनक के साथ जिमखाना क्लब में चहल-पहल शुरू होगी और पैमानों के जाम बिना किसी रोकटोक के छलकेंगे। बार बंद होने से एकांत में शराब पीने का शौक रखने वाले प्रमुख लोगों को भी परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा था। इसके साथ क्लब को भी शराब से होने वाली आमदन से हाथ धोना पड़ रहा था। इस बारे में जानकारी देते हुए क्लब के कोषाध्यक्ष मनीष राठी ने बताया कि क्लब की चेयरमैन उपायुक्त सुनीता वर्मा व महासचिव एस.डी.एम. कमलप्रीत कौर के प्रयासों से सम्भव हो पाया है, जो दिन-रात जिमखाना क्लब के उत्थान के लिए प्रयासरत हैं।

जिम खाने में रेस्तरां तो पहले से चल रहा है परंतु 1 अप्रैल से बार बंद होने से क्लब को आर्थिक नुक्सान हो रहा था। इसके साथ-साथ बार को चालू करवाने की क्लब के सदस्यों द्वारा भी मांग की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि क्लब का अगला प्रयास जिमखाने में जिम खोलने का होगा। गौरतलब है कि शहर में कोयल टूरिज्म व जिमखाना क्लब ही सरकारी बार है। बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हाईवे से 500 मीटर के दायरे वाले सभी बार बंद हो गए थे तथा सरकार ने नियमों में कुछ संशोधन करके पुन: बार खोलने शुरू किए हैं।