''हिंसात्मक आंदोलन में भाग लेने वाले बुजुर्गों की पैंशन बंद हो''

6/11/2016 2:47:49 PM

कैथल: ओ.बी.सी. ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल राठी ने सरकार से मांग की है कि जो भी 60 वर्ष से ऊपर का बुजुर्ग चाहे वह किसी भी समाज से संबंध रखता हो, अगर वह किसी भी ङ्क्षहसात्मक आंदोलन में भाग लेता है तो उसका बुढ़ापा पैंशन बंद कर देनी चाहिए।

 

राठी करनाल रोड स्थित बिल्ला सैनी के कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो बुजुर्ग सरकार से पैंशन लेते हैं और दूसरी तरफ सरकार के खिलाफ ही आंदोलन कर सरकारी सम्पत्ति को नुक्सान पहुंचाते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए। कुछ लोगों सांसद राजकुमार सैनी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर केस दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सांसद राजकुमार सैनी को जैड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी जाए, जो लोग सरकार पर दबाव बनाकर, ङ्क्षहसात्मक कार्रवाई कर व लोगों में दहशत पैदा कर अपनी बात मनवाना चाहते हैं, उनके खिलाफ सरकार सख्त हो।