ओमप्रकाश और अजय चौटाला को मिलती रहेगी पेंशन...आर.के. नांदल ने सुनाया फैसला

8/22/2016 5:04:29 PM

चंडीगढ़ (उमंग श्योराण): इंडियन नेशनल लोकदल प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला और अजय चौटाला की पेंशन मामले में विधानसभा में सुनवाई पूरी हो गई है। इस सुनवाई में विधानसभा सचिव आर.के. नांदल ने फैसला सुनाया है। उन्होंने बताया कि ओमप्रकाश चौटाला और अजय चौटाला को पेंशन मिलती रहेगी। उन्होंने बताया कि ओमप्रकाश चौटाला को 2 लाख 15 हजार और अजय चौटाला को 50,000 पेंशन मिलती है। 

 

आपको बता दें, सजा होने के बाद पेंशन मिलने के खिलाफ जनहित याचिका लगाई गई थी। हाईकोर्ट ने सचिव को मामला भेजा था। सी.बी.आई. ने कांग्रेस नेता शमशेर सिंह सुरजेवाला की शिकायत पर इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला और उनके बेटों अजय एवं अभय के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करवाया था।