विधायकों की बल्ले बल्ले, अब PM से ज्यादा मिलेगा वेतन (Watch Pics)

9/1/2016 1:38:48 PM

चंडीगढ़:  हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन भी कई अहम बिल पारित किए गए। हरियाणा सरकार 5 विधेयक पास करवाने में कामयाब हो गई। इनमें हरियाणा नगरीय क्षेत्र विकास तथा विनियमन (द्वितीय संशोधन) विधेयक 2016, हरियाणा मोटर यान कराधान विधेयक, 2016, स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, करनाल, विधेयक 2016, हरियाणा सुख-साधन कर (संशोधन) विधेयक, 2016 और हरियाणा विधानसभा (सदस्य वेतन, भत्ता तथा पेंशन) संशोधन विधेयक, 2016 शामिल हैं। इनमें सबसे अहम विधायकों के वेतन भत्तों में बढ़ौतरी का विधेयक रहा। इस विधेयक को सर्वसहमति से पारित कर दिया गया। इस विधेयक के पारित होने से हरियाणा के विधायकों का वेतन करीब 64.7% बढ़ जाएगा। उन्हें कुल वेतन 1,27,500 रु. से बढ़कर 2.10 लाख रुपए प्रतिमाह मिलने लगेगा। यानी कुल बढ़ौतरी करीब 82,500 रुपए की होगी। 

 

बैठक में बढ़ौतरी पर बनी सहमति

हरियाणा विधानसभा में जब बीते दिवस उक्त बिल पेश हुआ तो बसपा विधायक टेकचंद शर्मा ने विरोध किया। शाम को स्पीकर के बातचीत में सहमति बन गई कि क्षेत्र भत्ते में बढ़ौतरी कर दी जाए, क्योंकि यह वृद्धि आयकर के दायरे से बाहर आती है। मंगलवार को बिल पेश हुआ तो उसमें केवल 25 हजार की बढ़ौतरी थी। बुधवार को संशोधित बिल आया तो उसमें 60 हजार की बढ़ौतरी हुई। इसके बाद बिल में सुधार कर बुधवार को शून्यकाल के दौरान संसदीय कार्यमंत्री रामबिलास शर्मा ने इसे पेश किया, जो सर्वसम्मति से पास हो गया।

 

वृद्धि के बाद विधायकों को मिलेगा 40,000 वेतन

विधायकों के वेतन को 30 हजार रुपए से बढ़ाकर 40 हजार रुपए मासिक कर दिया है। इससे पहले मंगलवार को पेश किए गए बिल में भी 40 हजार का ही प्रावधान था। विधानसभा क्षेत्र भत्ते के लिए मिलने वाली 30 हजार की राशि को बढ़ाकर 60 हजार रुपए कर दिया गया है। इससे पहले के बिल में यह राशि 40 हजार रुपए थी। इसी तरह से विधायकों के कार्यालय भत्ते को 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 25 हजार मासिक किया है। प्रतिपूर्ति भत्ते के रूप में मिलने वाली 5000 रुपए में कोई वृद्धि नहीं हुई। सैम्पच्युरी भत्ते को 5000 रुपए से बढ़ाकर दोगुना किया है। इसी तरह से विधायकों को वर्ष में एक बार दी जाने वाली 2 लाख रुपए तक की यात्रा सुविधा में भी 50 प्रतिशत की बढ़ौतरी की गई है। अब विधायक अपने परिवार सहित टूर पर जाएंगे तो उन्हें 3 लाख रुपए सालाना मिलेंगे। टैलीफोन भत्ते में बढ़ौतरी तो नहीं हुई लेकिन लैंडलाइन फोन के साथ मोबाइल का बिल भी जोड़ दिया गया है। दैनिक भत्ते (डी.ए.) की राशि को 1500 रुपए से बढ़ाकर 2000 रुपए किया है। इसके लिए शर्त यह होगी कि डी.ए. अधिकतम 15 दिनों के लिए ही मिलेगा।