ट्रेन रवाना होने से 30 मिनट पहले टिकट बुक करवा सकेंगे यात्री

1/8/2018 3:44:01 PM

चंडीगढ़(ब्यूरो): ऑफ सीजन में ट्रेनों में बदलाव कर रहा है। ट्रेनों में खाली सीटों को भरने के लिए रेलवे ने पिछले माह जहां 50 प्रतिशत तक का डिस्काऊंट देने की यात्रियों को सौगात दी थी, वहीं अब ट्रेन रवाना होने के 30 मिनट पहले तक यात्री अपनी सीट बुक करवा सकेंगे। इसकी पुष्टि उत्तर रेलवे के सी.पी.आर.ओ. नितिन चौधरी ने की। रेलवे जल्द ही इस नियम को लागू कर सकता है।

नितिन चौधरी के अनुसार ट्रेन का चार्ट 2 बार तैयार किया जाएगा। पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन रवाना होने के 4 घंटे पहले जबकि दूसरा चार्ट ट्रेन रवाना होने के आधा घंटा पहले तैयार किया जाएगा। संशोधित नियमों के अनुसार पहला रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद भी यदि ट्रेन में बर्थ खाली है तो विशेष ट्रेन के लिए बुकिंग इंटरनैट के अलावा रिजर्वेशन काऊंटर से करवाई जा सकेगी।