BJP ने फसल बीमा तो हुड्डा ने अधिग्रहण से लूटा : माजरा

8/24/2016 9:49:13 AM

कैथल: पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं इनैलो नेता रामपाल माजरा ने आरोप लगाए कि किसान फसल बीमा योजना थोपने का सरकारी फरमान किसानों के विरुद्ध है और अब इस बीमा के नाम पर सत्ताधारी दल के लोग दलालों की भूमिका में एजैंट बनकर किसानों को लूटेंगे। 

 

माजरा ने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि इस फसल बीमा योजना की एवज में सरकार प्रदेश के किसानों पर बिना वजह 900 करोड़ रुपए का बोझ डाल रही है। भाजपा हरियाणा ही नहीं पूरे देश में किसान विरोधी मुहिम चल रही है, निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने की कोशिश में है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने कार्यकाल में किसानों को भूमि अधिग्रहण के नाम पर लूटा और अब उसी पैट्रन पर भाजपा सरकार भी किसानों से बिना राय लिए उन पर यह पॉलिसी लेने का दबाव बना रही है।

 

माजरा ने आरोप लगाया कि बड़ी कंपनियां जनरल बीमा कंपनी से सांठ-गांठ करके किसानों के साथ बड़े धोखे की तैयारी की जा रही है। माजरा ने बीमा संबंधी नीति को किसानों के लिए काली योजना करार दिया है। इस साजिश को नाकाम करने के लिए इनैलो प्रदेशभर में 9 अगस्त को प्रदर्शन करेगा।