दूसरे के सर्टीफिकेट पर चुनाव लड़ने वाली महिला पर केस दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2017 - 10:02 AM (IST)

कैथल(सुखविंद्र): गांव आंहु की महिला सरपंच द्वारा अन्य महिला के प्रमाण-पत्र पर चुनाव लड़कर सरपंच बनने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सरपंच के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। शिकायत में गांव आंहु निवासी चांदी राम ने बताया कि उनके गांव की सरपंच का असली नाम रूमा देवी पत्नी सुल्तान सिंह है। रूमा ने वर्ष 2014 में हुए पूंडरी विधानसभा चुनाव में अपना वोट रूमा देवी के नाम से ही डाला था लेकिन जब 2016 में सरपंच का चुनाव हुआ तो रूमा देवी ने अपना नाम शीघ्र प्रभाव से वोटर लिस्ट में बदलवाकर केलो देवी पत्नी सुल्तान रख लिया। इसके बाद उसने केलो देवी के नाम से ही सरपंच पद का चुनाव लड़ा और जीत गई। 

शिकायतकर्त्ता का आरोप है कि सरपंच ने अपना नाम रूमा देवी से केलो देवी करने के पीछे सीधे-सीधे अनपढ़ होते हुए किसी दूसरे का प्रमाण पत्र पर चुनाव लड़ना था। ए.एस.आई. सुरेश कुमार ने बताया कि सरपंच ने बिना किसी अनुमति कागजात बदल दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static