एन.एस.जी. पर मोदी सरकार की कूटनीति फेल : सुर्जेवाला

6/27/2016 10:27:34 AM

कैथल (पराशर): अखिल भारतीय कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुर्जेवाला ने कहा कि एन.एस.जी. पर मोदी सरकार की कूटनीति बुरी तरह फेल हुई है। इस मामले में भाजपा सरकार ने देश को गुमराह किया है। 

 
सरकार के गठन से पहले देश के लोगों को मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाए गए, मगर अब लोग अपने आपको ठगा-सा महसूस कर रहे हैं। सुरजेवाला ने सरकार को घेरते हुए आरोप लगाए कि आज महंगाई चरम पर है और गरीब की थाली से निवाला छिन रहा है। विदेश नीति पर कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर फेल है। उन्होंने कहा कि इस विफलता से एक तरह से देश को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है। 
 
यू.पी.ए. सरकार के कार्यकाल में एन.एस.जी. को शर्तों के तहत पूरी तरह संबंधित देशों से सामंजस्य स्थापित कर लिया था। देश की सरकार की नीति शोर से नहीं, गंभीरता से सिरे चढ़ा करती हैं। उन्होंने मोदी से अपील की कि वे भाषणों में जुमलेबाजी को छोड़कर महंगाई पर काबू पाने का काम करें।  इस अवसर पर कांग्रेस नेता सुदीप सुर्जेवाला, अधिवक्ता रणधीर राणा, अधिवक्ता बलराज नौच, सुरेश नौच, नाथा राम मलिक खुराना, राकेश नैन, डा. श्याम साहनी, रोशन लाल पाडला, रामफल नौच, सोनू सेठ मौजूद थे।