गौमाता की सेवा भाजपाइयों का ढकोसला: सुर्जेवाला

8/24/2016 10:20:24 AM

कैथल: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व मंत्री रणदीप सिंह सुर्जेवाला ने कहा कि बुजुर्गों की पैंशन से सरकार की ओर से बैंक लोन की वसूली की जा रही है, जो निंदनीय है। अपने निवास पर किसान भवन में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद सुर्जेवाला ने कहा कि आलम यह है कि बुजुर्गों को पैंशन लेने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। कई-कई घंटे लाइनों में खड़े होने के बाद भी पैंशन नहीं मिलती और भाजपा सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई है। इसके साथ-साथ किसानों को मुआवजा न देने की धमकी देकर जबरदस्ती बीमा करवाया जा रहा है। 

 

सुर्जेवाला ने कहा कि भगवान राम से लेकर गौमाता तक की सेवा भाजपाइयों का एक आडम्बर है। गौ-रक्षक भक्षक बन गए हैं और सरेआम आमजन व दलितों पर अत्याचार कर रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ पूर्व चेयरमैन रामनिवास मित्तल, नाजर दयौरा, रोशन पाडला, शमशेर सिंह फौजी, मोहन शर्मा क्योड़क, रामनिवास किच्छानिया, जरनैल मालखेड़ी, पार्षद मोहन शर्मा और कपिल बंसल मौजूद रहे।