रिश्ते हुए तार-तार, भतीजे ने मौसी से की दरिंदगी की हद पार

punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2016 - 03:20 PM (IST)

कैथल (अजय): रिश्तों को तार-तार करते हुए नाते में मौसी लगने वाली युवती से दुराचार करने के मामले में वांछित आरोपी को थाना महिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बुधवार को न्यायालय में पेश कर दिया गया, जिसे अदालत के आदेश अनुसार 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

 

पुलिस पी.आर.ओ. ने बताया कि थाना महिला पुलिस की लेडी सब-इंस्पैक्टर बीरमती देवी ने करीब 30 वर्षीय आरोपी विक्रम वासी जसवंती को गिरफ्तार कर लिया है। प्रवक्ता ने बताया थाना गुहला अंतर्गत एक युवती की शिकायत अनुसार आरोपी व उसका एक अन्य साथी 31 मई को उसके मकान में घुस गए।

 

 आरोपियों ने दुराचार की वारदात को अंजाम देने उपरांत किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। दोनों आरोपी रिश्ते में पीड़ित लड़की की सगी मौसी के दोहते बताए गए हैं। वारदात में लिप्त दूसरे आरोपी प्रीत निवासी जसवंती की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static